धोनी ने की मैदान पर वापसी, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं होंगे टीम का हिस्सा
नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मैदान पर वापसी की तैयारियां शुरू कर दी हैं। शुक्रवार को धोनी ने रांची स्टेडियम में प्रैक्टिस शुरू कर दी, जिससे माना जाने लगा है कि वो जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे। ऐसे कयास लगाए जाने लगे हैं कि धोनी वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। धोनी वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज नहीं खेलेंगे धोनी!
आपको बता दें कि एमएस धोनी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले के बाद से क्रिकेट से दूर हैं। वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। इसी के बाद से धोनी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि अब धोनी ने मैदान पर वापसी कर ली है और उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी है, लेकिन वो वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह ऋषभ पंत को ही मौका दिया जाएगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज 6 दिसंबर से शुरू हो रही है।
इस सीरीज से हो सकती है धोनी की वापसी
माना जा रहा है कि धोनी अब जनवरी 2020 में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज या फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं। श्रीलंका का भारत दौरा 5 जनवरी से 10 जनवरी तक चलेगा, जहां तीन टी20 मैच खेले जाएंगे। इसके बाद 14 जनवरी से 19 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में तीन वनडे मैच खेलेगी। माना जा रहा है कि धोनी को वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है।
[MORE_ADVERTISE1]from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment