अफगानिस्तान: आत्मघाती हमले में सेना के चार जवान घायल
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को एक आत्मघाती बम धमाके में चार सैनिक घायल हो गए। यह आत्मघाती बम धमाका सेना के ट्रेनिंग सेंटर को निशाना बनाकर किया गया था। यह हमला अचानक हुआ, जब एक हमलावर ने मिल्ट्री ट्रेनिंग सेंटर के निकट अपने आपको उड़ा लिया। घटना के बाद चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल था। सेना के जवानों को इलाज के लिए तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया।
बीते हफ्ते अफगानिस्तान के काबुल में एक कार बम धमाक में कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी थी और कई अन्य घायल हो गये। गृह मंत्रालय ने बताया कि कसाबा इलाके में सुबह एक कार बम विस्फोट में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि विस्फोटों के कारण कई लोग घायल हुए,जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बम ब्लास्ट की चपेट में कई वाहन भी आए। घटना को लेकर वहां कि आतंरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि काबुल में हुए कार बम विस्फोट में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है और सात घायल हैं।
[MORE_ADVERTISE1]from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment