सुष्मिता के जन्मदिन पर उनके ब्वॉयफ्रेंड ने दी रोमांटिक अंदाज में बधाई
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने 19 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाया। जन्मदिन के इस खास मौके पर बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मी हस्तियों नें उन्हें बधाई दी है, लेकिन इन सबके बीच सबसे ज्यादा चर्चे में आई एक शख्स की बधाई। वो शख्स कोई और नहीं बल्कि सुष्मिता सेन के ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल हैं। और ये दोनो एक-दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे हैं। ऐसे में रोहमन शॉल की सुष्मिता सेन को दी गई बधाई सोशल मीडिया पर चर्चे का विषय बनी हुई है।
यह भी पढ़ें:- शादी के बाद भी इन अभिनेत्रियों ने बनाए दूसरे लड़को से संबंध, किया एक्स्ट्रा मेरिटियल अफेयर
रोहमन शॉल ने इंस्टाग्राम पर सुष्मिता सेन की तस्वीर शेयर करके प्यार भरे अंदाज में उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। सुष्मिता सेन की ये तस्वीर ढलते सूरज यानी शाम के समय की है। इस तस्वीर को साझा करते हुए रोहमन शॉल ने कैप्शन में लिखा- "ठीक वैसे ही जैसे उगता हुआ सूरज दुनिया के लिए रोशनी लेकर आता है, तुम मेरा प्यार, मेरी जिंदगी में वैसे ही रोशनी लेकर आईं। सच कहूं तो इस खास दिन पर मैं तुम्हारे लिए खास और लंबी-लंबी बातें लिखना चाहता था लेकिन सुनो जब मैं तुम्हारे बारे में सोचता हूं तो मैं बस खो जाता हूं और निशब्द हो जाता हूं, वैसे ही जैसा मैं पहली बार में था। ठीक वैसे ही जैसे मैं इस तस्वीर को क्लिक करते वक्त था।"
[MORE_ADVERTISE2]
रोहमन शॉल ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा-"मेरी जिंदगी के हर नए दिन तुम मुझे हमेशा एक बेहतर इंसान बनने के लिए प्रेरित करती हो। अब इससे ज्यादा खुदा से और क्या मांगू, उसने तो पूरी कायनात से मुझे नवाजा है। मेरी जान को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई। 44 की हो गई हो चलो इस साल भी हम राज करें।"
यह भी पढ़ें:- सुष्मिता सेन और उनके बॉयफ्रेंड रोहमन के साथ हुआ कुछ ऐसा, वीडियो देख हो जाएंगें
आपको बता दें कि सुष्मिता सेन ने 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था और इसके बाद से बॉलीवुड में कदम रखा। सुष्मिता ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट्स फिल्म दी हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से वो रंगीन पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं। वैसे बॉलीवुड से दूरी के बाद भी सुष्मिता किसी न किसी से वजह से सुर्खियों में रहती हैं, जिसमें एक बड़ी वजह उनका रिलेशनशिप है। फिलहाल सुष्मिता रोहमन शॉल के साथ रिलेशनशिप में हैं लेकिन इससे पहले भी उनका नाम कई लोगों से जुड़ चुका है।
[MORE_ADVERTISE3]
सुष्मिता सेन 44 साल की हो गई हैं। सुष्मिता की दो बेटियां हैं ,लेकिन सुष्मिता ने अभी तक शादी नहीं की है। 15 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ सुष्मिता अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। वहीं कई पोस्ट में उनके साथ उनकी बेटियां भी नजर आती हैं। लेकिन रोहमन से पहले सुष्मिता का नाम करीब दस से अधिक लोगों से जुड़ चुका है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment