दीपक चाहर की घातक गेंदबाजी का सिलसिला जारी, चूक गए एक और हैट्रिक से
नई दिल्ली। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर इन दिनों जबरदस्त लय में गेंदबाजी कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में हैट्रिक लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। दीपक चाहर का शानदार प्रदर्शन यहीं नहीं रूका है। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खत्म होने के बाद दीपक चाहर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में अपनी टीम राजस्थान से जुड़ गए हैं। दीपक इस टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैचों में हैट्रिक लेने से चूक गए हैं।
एक और हैट्रिक से चूके चाहर
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में दीपक चाहर का शानदार प्रदर्शन जारी है। गुरुवार को राजस्थान के लिए खेलते हुए दीपक ने यूपी के खिलाफ 4 ओवर में 46 रन देकर 3 विकेट लिए। दीपक ने इस मैच में चार गेंदों पर तीन विकेट लिए और एक और हैट्रिक से चूक गए।
ऐसा बन रहा था हैट्रिक का संयोग
दीपक चाहर ने इस मैच की पहली पारी के 20वें ओवर में कमाल की गेंदबाजी की और ओवर की पहली ही गेंद पर मोहशीन खान को कैच आउट करवा दिया। इसके बाद दूसरी गेंद पर उन्होंने एक रन दे दिया पर तीसरी गेंद पर उन्होंने शानू सैनी को भी कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। वहीं चौथी गेंद पर उन्होंने फिर से शुबमन चौबे को आउट कर दिया। इस तरह वो एक हैट्रिक से चूक गए।
विदर्भ के खिलाफ भी था हैट्रिक का मौका
दीपक चाहर इससे पहले भी विदर्भ के खिलाफ मैच में हैट्रिक लेने से चूक गए थे। उस मैच में उन्होंने तीन गेंदों पर तीन विकेट लिए थे, लेकिन बीच में एक वाइड गेंद फेंकने की वजह से उसे हैट्रिक नहीं माना गया।
[MORE_ADVERTISE1]from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment