'इन तीन कामों से कमाया गया धन सिर्फ दुख ही पहुंचाता है'

धन कमाने के लिए लोग कई तरह के रास्ते अपनाते हैं। कुछ लोग कमाया हुआ धन से सुख भोगते हैं तो कुछ लोग दुख। ऐसे में मन में सवाल उठता है कि कुछ लोग कमाया हुआ धन से सुख भोगते हैं तो कुछ लोग दुख क्यों?


दरअसल, धन तो सभी लोग कमाते हैं लेकिन सभी के कमाने का तरीका अलग-अलग होता है। महात्मा विदुर ने बताया है कि कौन से काम करने के बाद कमाया गया धन सिर्फ व सिर्फ दुख ही देता है।

[MORE_ADVERTISE1]shlok.jpg[MORE_ADVERTISE2]

महात्मा विदुर कहते हैं कि जो धन बहुत ज्यादा क्लेश के बाद या धर्म उल्लंघन करने के बाद या शत्रु के समक्ष सिर झुकाने से मिलता हो, ऐसा धन कभी सुख नहीं दे सकता है। विदुर जी के अनुसार, इस तरह पाए गए धन को अपने पास रखने वाला व्यक्ति धीरे-धीरे दरिद्र बनने लगता है।

[MORE_ADVERTISE3]

महात्मा विदुर के अनुसार, किसी से वाद-विवाद या दुख पहुंचाने के बाद जो धन हम अपने घर लाते हैं, वह धन घर-परिवार में भी विवाद की स्थिति उत्पन्न करता है। ऐसे में इस तरह के धन से दूर ही रहना चाहिए।


धर्म का उल्लंघन करके कमाया गया धन जीवन में किसी तरह की उन्नति नहीं करने देता है। विदुर जी के अनुसार, ऐसे धन को उसकी संतान द्वार नष्ट कर दी जाती है। ऐसे में धर्म का उल्लंघन करके धन नहीं कमाना चाहिए।


विदुर जी कहते हैं कि धन की लालच में कभी भी शत्रु के सामने सिर नहीं झुकाना चाहिए। इसके अलावा धन कमाने के लिए वैसे व्यक्ति का कभी भी साथ नहीं लेना चाहिए, जो आपको बुरा-भला कहता हो। ऐसे लोगों के साथ मिलकर कमाया गया धन कभी सुख नहीं देता है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.