दिल्ली में फिर लौटा ऑड-ईवन, इंडिया गेट के पास कटा पहला चालान

नई दिल्ली। खतरनाक प्रदूषण से लोगों को राहत दिलाने के लिए देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार से ऑड-ईवन लागू हो गया है। आज ऑड-ईवन का पहला दिन है। ऑड-ईवन योजना 15 नवंबर तक प्रभावी रहेगा। आज दिल्ली की सड़कों पर सिर्फ 2, 4, 6, 8, 0 वाली गाड़ियां दौड़ेंगी।
[MORE_ADVERTISE1][MORE_ADVERTISE2]Delhi: Traffic Police fines a driver for using an odd numbered vehicle, near ITO. The driver of the vehicle says,"I live in Noida, I had come for some work last night, I was not aware of the fact that Odd-Even scheme is coming into effect from today." pic.twitter.com/Uxa9qmlp6v
— ANI (@ANI) November 4, 2019
ऑड नंबर की गाड़ी चलाने पर कटा चालान
नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस सड़कों पर तैनात है। सोमवार सुबह इंडिया गेट के पास ऑड ईवन नियम के तहत पहला चालान कटा।
[MORE_ADVERTISE3]Delhi: Police fines a driver for using an odd numbered vehicle, near India Gate. Odd-even vehicle scheme came into force in Delhi today, it will continue till 15th November. pic.twitter.com/lZDeJzHlKc
— ANI (@ANI) November 4, 2019
पुलिस ने एक ड्राइवर का चालान काटा क्योंकि वह ऑड नंबर की गाड़ी चला रहा था।
Delhi Odd-Even scheme to start today from 8 am
— ANI Digital (@ani_digital) November 4, 2019
Read @ANI story | https://t.co/iLOBUCPViq pic.twitter.com/HAcCpCSKfw
तीसरी बार ऑड-ईवन योजना दिल्ली में लागू किया गया है। केजरीवाल सरकार का इसके पीछे मकसद प्रदूषण को कम करना है।
नमस्ते दिल्ली! प्रदूषण कम करने के लिए आज से Odd Even शुरू हो रहा है। अपने लिए, अपने बच्चों की सेहत के लिए और अपने परिवार की साँसों के लिए Odd Even का ज़रूर पालन करें। कार शेयर करें। इस से दोस्ती बढ़ेगी, रिश्ते बनेंगे, पेट्रोल बचेगा और प्रदूषण भी कम होगा।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 4, 2019
दिल्ली फिर कर दिखायेगी
सीएम केजरीवाल ने की इस बात की अपील
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑड-ईवन योजना पर अमल की अपील सभी से की है। उन्होंने लोगों से इसके नियमों का पालन करने को कहा है।
अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि नमस्ते दिल्ली! प्रदूषण कम करने के लिए आज से Odd Even शुरू हो रहा है। अपने लिए, अपने बच्चों की सेहत के लिए और अपने परिवार की सांसों के लिए Odd Even का जरूर पालन करें। कार शेयर करें। इस से दोस्ती बढ़ेगी, रिश्ते बनेंगे, पेट्रोल बचेगा और प्रदूषण भी कम होगा। दिल्ली फिर कर दिखाएगी

200 टीमें तैनात
ऑड ईवन का पालन न करने पर 4 हजार रुपए तक का जुर्माना है। दिल्ली में ऑड-ईवन को सही तरीके से लागू कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस की 200 टीमें तैनात हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment