हॉन्ग कॉन्ग में हिंसक प्रदर्शन की वजह से खिलाड़ियों की आई शामत, होटल में कर दिया गया कैद
बीजिंग। हॉन्ग कॉन्ग में चल रहे हिंसक प्रदर्शनों का असर चीन में आयोजित होने वाले एटीपी वर्ल्ड टूर 500 गेम्स पर पड़ चुका है। यहां खेलों में हिस्सा लेने आए खिलाड़ी होटल के कमरों में ही कैद हो कर रह गए हैं। जानकारी के मुताबिक, खिलाड़ी न तो कहीं बाहर घूम सकते हैं और न मॉल में जा सकते हैं। इन खिलाड़ियों में भारत के भी खिलाड़ी हैं, जिन्हें दिशा-निर्देशों की एक लिस्ट सौंप दी गई है।
खिलाड़ियों को क्या मिले हैं दिशा-निर्देश?
बता दें कि हॉन्ग कॉन्ग में हो रहे चीन विरोधी प्रदर्शन का असर वर्ल्ड टूर 500 गेम्स पर पड़ रहा है। प्रदर्शन की वजह से शहर के हालात इतने खराब हो चुके हैं कि खिलाड़ियों को होटल से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है। भारतीय खिलाड़ियों को मिले दिशा निर्देशों के मुताबिक वे रात को स्टेडियम से बाहर कदम नहीं रख सकते हैं, जबकि यहां के छात्र प्रदर्शनकारी तीर-कमान लेकर मैदान में उतर चुके हैं।
खिलाड़ियों के होटल के आसपास हो रहा है प्रदर्शन
खिलाड़ियों ने बताया है कि हम जैसे ही यहां उतरे हमें दिशा-निर्देशों की एक शीट सौंप दी गई। इसमें आयोजकों ने बताया कि हमें जितना हो सके अंदर ही रहना है। खिलाड़ी जिस होटल में ठहरे हैं वहां आसपास बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसलिए आयोजकों ने उन्हें सावधानी बरतने को कहा है। होटल के सामने स्टेडियम है, लेकिन खिलाड़ियों से पैदल जाने के बजाय बस में जाने को कहा गया।
बता दें कि शुक्रवार की रात चीनी यूनिवर्सिटी में छात्रों ने पूरी रात पुलिस से मुकाबला किया, मानव श्रंखला बनाई। पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे, रबर की गोलियां चलाईं।
[MORE_ADVERTISE1]from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment