संजय राउत ने भाजपा नेताओं की ली चुटकी, फडणवीस को विरोधी दल का नेता बनने की दी बधाई
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद अब पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय राउत भाजपा नेताओं की चुटकी ली है। उन्होंने फडणवीस को विरोधी दल का नेता बनने की बधाई दी। संजय राउत ने गुरुवार की देर शाम एक ट्वीट कर देवेंद्र फडणवीस के चुनाव के दौरान दिए उस बयान को लेकर निशाना साधा, जिसमें वह कहते थे कि राज्य में विपक्ष पूरी तरह गायब है।
संजय राउत ने ट्वीट कर कहा, "महाराष्ट्र में विरोधी पक्ष ही नहीं रहेगा, यह दावा करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को विरोधी दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई..! "
ये भी पढ़ें: उद्धव बने मुख्यमंत्री तो भाजपा सांसद ने कहा, गोडसे भक्त को बधाई
ये भी पढ़ें: शपथ से पहले अशोक चव्हाण की बढ़ी मुसीबत, ED ने आदर्श सोसाइटी की जांच शुरू की
भाजपा पर लगातार तंज कस रहे हैं संजय राउत
महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की सरकार बनने से पहले संजय राउत लगातार भाजपा पर निशाना साध रहे हैं। संजय राउत ने कहा कि शिवसेना को भगवान इंद्र के सिंहासन का प्रस्ताव मिले तब भी वह भाजपा के साथ नहीं आएगी। ट्वीट के जरिए संजय राउत ने कहा कि हमारा सूर्य यान सेफली लैंड हो गया । आने वाले समय में अगर ये सूर्य यान दिल्ली में भी उतरे तो आपको आश्चर्य नहीं होगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment