Aaj Ka Ank Jyotish: कोर्ट-कचहरी के काम में सतर्क रहें, नुकसान हो सकता है

ज्योतिषाचार्य गुलशन अग्रवाल

अंक 01- पहले के बनिस्बत गृह कलह में काफी हद तक कमी आएगी व समरसता का भाव भी बढ़ेगा। माता-पिता के अनुभवों का लाभ लेकर व्यापार करना अपने हित में रहेगा।
अनुकूलता के लिए- उगते सूर्य को हल्दी मिश्रित जल से अर्घ्य दें।

 

अंक 02- नये कामकाज की शुरुआत में जिन सौदों को नुकसान में समझकर छोड़ चुके थे उसमें फायदे की स्थिति नजर आने लगेगी। राजनैतिक समीकरण अपने पक्ष में हो सकते हैं।
अनुकूलता के लिए- शिक्षण सामग्री दान में दें।

 

अंक 03- किसी तीसरे व्यक्ति के कोर्ट-कटहरी के मामलों में अपना अमुल्य समय जाया हो सकता है। अपने किसी भी निर्णय को दूसरों को मानने के लिये बाध्य न करें तो ठीक रहेगा।
अनुकूलता के लिए- घर पधारे याचक को मनइच्छित सामग्री दें।

 

अंक 04- धार्मिक आयोजन में मेहनत के बावजुद अनुभव की कमी महसुस होगी। स्वास्थ्य में सतत गिरावट से मन की एकाग्रता भंग होने के साथ-साथ समस्या खड़ी हो सकती है।
अनुकूलता के लिए- घर के मुख्य द्वार पर तेल का दीपक लगाएं।

 

अंक 05- अचानक लिये निर्णय से आर्थिक नुकसान होने से मन विचलित रहेगा व भरपाई की कोशिशें नाकाम रहेगी। उच्च शिक्षा में कार्यालय से संबंधित रुके हुए काम पूर्ण होने लगेंगे।
अनुकूलता के लिए- स्वच्छ जल के अपव्यय से बचकर रहें।

 

अंक 06- स्वतंत्र विचारों से रिश्तों में जिम्मेदारी का बोझ आ सकता है व निर्वाहन करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। अपने से वरिष्ठ व्यक्ति को पुरा सम्मान देने की कोशिश करें।
अनुकूलता के लिए- किसी भी मंदिर में कच्चे नारियल चढ़ायें।

 

अंक 07- कार्यक्षेत्र में निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने से मान-सम्मान के साथ ही पदोन्नति के अवसर भी आयेंगे। पारिवारिक मित्रों के भरोसे कोई भी घरेलु कार्य करने से बचें।
अनुकूलता के लिए- बच्चों में मिठाई का वितरण करें।

 

अंक 08- मानसिक कमजोरी महसुस होगी व महत्व के कार्यों को निपटाने के लिये आगे का समय देना पड़ सकता है। किसी भी काम में हाथ डालते ही फायदा नजर आने लगेगा।
अनुकूलता के लिए- प्रत्येक कार्य विशेषज्ञ से सलाह लेकर करें।

 

अंक 09- कानुनी मामलों में किसी की सलाह लिये बगेर किये गये निर्णय लेने की कोशिश न करें। अत्यधिक व्यस्तता के बाद भी कुछ समय निकालकर धार्मिक सत्संग का लाभ उठा पायेंगे।
अनुकूलता के लिये- निरीह पशु को परेशान करने से बचें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.