अमरीका: दक्षिण डकोटा में प्लेन क्रैश, 9 लोगों के मारे जाने आशंका
न्यूयॉर्क। अमरीका के साउथ डकोटा में एक प्लेन के क्रैश होने की खबर है। यूएस मीडिया के मुताबिक इस हादसे में अभी तक नौ लोगों की मौत सूचना प्राप्त हुई है। मरने वालों में पायलट समेत दो बच्चे शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस विमान में 12 लोग सवार थे।
विमान ने चेंबरलेन से उड़ान भरी थी और सभी यात्री इदाहो जा रहे थे। अभी इसकी जांच जारी है कि विमान किस तरह से दुर्घटना का शिकार हो गया। इसके मलबे की तलाशी जारी है। बताया जा रहा है कि विमान में तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा बताया जा रहा है।
इससे पहले 28 नवंबर को कनाडा में एक विमान क्रैश हो गया था। इसमें सात लोग मारे गए थे। यह छोटा विमान किंग्स्टन,ओन्टारियो के उत्तर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मलबे को किंग्स्टन के उत्तर में तीन मील से अधिक भारी जंगल वाले क्षेत्र में पाया गया, जो टोरंटो और मॉन्ट्रियल के बीच और अमरीका के साथ सीमा के पास है। कनाडा के परिवहन सुरक्षा बोर्ड के अनुसार बटनविले म्यूनिसिपल एयरपोर्ट से क्यूबेक सिटी की उड़ान के दौरान विमान किसी चीज से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस कारण बिगड़ता मौसम हो सकता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment