थाइलैंड में महसूस किए गए भूकंप के जोरदार झटके, रिक्टर स्केल पर 6.1 रही तीव्रता

बैंकॉक। थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। ये झटके उत्तर पश्चिमी लाओस में थाईलैंड की सीमा के नजदीक गुरुवार को सुबह-सुबह 6.50 मिनट पर भूकंप आया। अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार इन झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 दर्ज की गई।

किसी के हताहत की जानकारी नहीं

अभी तक इस भूकंप में किसी के हताहत होने या अन्य किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस भूकंप का कंपन थाईलैंड में 700 किलोमीटर दूर राजधानी बैंकॉक तक महसूस किए गए। इसके अलावा उत्तर, उत्तर पश्चिमी थाईलैंड, उपनगरों में भी इसका प्रभाव महसूस किया गया।

झटकों के कारण सहमें लोग

बताया जा रहा है कि इन झटकों से लगभग तीन घंटे पहले भी इसी इलाके में 5.7 तीव्रता का भूकंप आया था। फिलहाल झटकों से जुड़ी विस्तृत जानकारी का इंतजार है। हालांकि, इस शक्तिशाली भूकंप के बाद लोग काफी सहम गए हैं। लोगों में आफ्टरशॉक को लेकर भी भय है।

[MORE_ADVERTISE1]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.