3 दिसंबर को लॉन्च होगी Mercedes Benz GLC, फीचर्स में BMW X3 को देगी टक्कर
नई दिल्ली: Mercedes Benz ने अपनी नई अपडेटेड एसयूवी का ऐलान कर दिया है। कंपनी भारत में Mercedes Benz GLC एसयूवी को आने वाली 3 तारीख को लॉन्च करने वाली है। जेनेवा मोटर शो में ग्लोबल डेब्यू करने वाली इस एसयूवी को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और जिससे इस कार को कई फीचर्स पहले ही पता चल चुके हैं।
दिखेंगे कॉस्मेटिक चेंज-
Mercedes Benz GLC को कंपनी कुछ कास्मेटिक्स बदलावों के साथ लॉन्च करने वाली है। वहीं मैकेनिकली इस एसयूवी को 2.0 लीटर डीजल बीएस6 इंजन के साथ आएगी। इस इंजन का सी-क्लास और ई-क्लास सेडान कार में पहले से इस्तेमाल किया जा रहा है।
महज 3 हफ्ते में Sold Out Mercedes Benz G 350 D, जानें क्या है खास
दिखेंगे ये बदलाव-
एसयूवी में नई तरह की हेडलाइट और टेल-लैंप डिजाइन मिलेगी। साथ ही नई ग्रिल और फ्रंट और रियर बंपर में भी बदलाव देखने को मिलेगा। कार के इंटीरियर में 10.25 इंच का वाइस असिस्टेंट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसके अलावा एसयूवी में एक सेंट्रल टचपैड मिलेगा
BMW X3, Volvo xc 60 और लैंड रोवर डिस्कवरी से होगा मुकाबला-
भारत में इस कार का मुकाबला BMW X3, Volvo xc 60 और लैंड रोवर डिस्कवरी से होगा।
Mercedes-Benz V-Classको टक्कर देगी Toyota Vellfire, नवंबर में हो सकती है लॉन्चिंग
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment