भारत-बांग्लादेश 2nd T20: मैच से पहले आई बुरी खबर, चक्रवात 'महा' करा सकता है मैच रद्द
राजकोट। भारत और बांग्लादेश के बीच राजकोट में होने वाले दूसरे टी20 मैच पर एक बहुत बड़ा संकट मंडरा रहा है। दरअसल, सोमवार को मौसम विभाग ने चक्रवात 'महा' को लेकर गुजरात और महाराष्ट्र में अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के मुताबिक, 6 और 7 नवंबर को गुजरात और महाराष्ट्र के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश और तूफान की संभावना है। ऐसे में राजकोट में होने वाले टी20 मैच के होने को लेकर सस्पेंस खड़ा हो गया है।
स्टेडियम में चल सकती हैं 100 किमी प्रतिघंता की रफ्तार से हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवात ‘महा’ 6 नवंबर की शाम या 7 नवंबर की सुबह गुजरात के तटीय इलाकों तक पहुंचेगा और भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टी20 मैच भी 7 नवंबर को ही खेला जाना है। जानकारी के मुताबिक, चक्रवात 'महा' की वजह से सौराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात में भारी बारिश की संभावना है और राजकोट इसी क्षेत्र में आता है। यहां 100-120 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
भारतीय टीम के लिए नहीं है अच्छी खबर
मौसम विभाग की ये भविष्यवाणी भारतीय टीम के लिए बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है, क्योंकि टीम इंडिया दिल्ली में बांग्लादेश के खिलाफ पहला टी20 मैच हार गई है, जिसके बाद सीरीज में वापसी बहुत जरूरी है। तीन टी20 मैचों की सीरीज में बांग्लादेश फिलाहल 1-0 से आगे है। दिल्ली में हुए मैच में भारत को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
[MORE_ADVERTISE1]from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment