मौसम विभाग की बड़ी भविष्यवाणी, उत्तर भारत के इन राज्यों पर अगले 24 घंटे हैं भारी

नई दिल्ली। पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी का सितम लोगों पर बदस्तूर जारी है। उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में भी अब शीतलहर चलने लगी है। पहाड़ों में मौसम की मार झेल रहे लोगों को फिलहाल बर्फबारी से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर भारत के तमाम पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के साथ-साथ बारिश की संभावना है।

बर्फबारी के साथ बारिश बढ़ाएगी मुसीबत

मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश होने की भविष्यवाणी की है। स्काइमेटवेदर के अनुसार, हिमाचल, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटे भारी बर्फबारी होगी। इस दौरान कुछ इलाकों में बारिश की भी संभावना है। जबकि, हरियाणा, पंजाब, और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भी कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश में बारिश और हिमपात होने के आसार हैं। तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। केरल में भी कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।

पहाड़ों में बंद हुए हाईवे

आपको बता दें कि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की वजह से तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। उत्तराखंड के धनोल्टी में सीजन की ताजा बर्फबारी की वजह से उत्तरकाशी जिले नेशनल हाईवे को बंद कर दिया गया है। वहीं जम्मू-श्रीनगर हाईवे को भी बंद किया गया है, जिसकी वजह से कई सैकड़ों गाड़ियां बीच मझधार में ही फंस गई हैं।

वहीं गुरुवार को तो दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश ने शीतलहर बढ़ा दी। अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री गिरकर 22 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस रहा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.