भारत-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के शेड्यूल में बदलाव, मुंबई की जगह हैदराबाद में होगा पहला मैच

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 6 दिसंबर से हो रहा है। सीरीज का पहला मैच मुंबई में 6 दिसंबर को ही खेला जाना था, लेकिन इस मैच से पहले बीसीसीआई ने एक बहुत बड़ा फैसला किया है। दरअसल, बीसीसीआई ने पहले टी20 मैच को मुंबई की जगह अब हैदराबाद में कराने का फैसला किया है।

मुंबई में अब होगा तीसरा टी20

बुधवार को ये खबर आई कि बीसीसीआई ने पहले टी20 मैच का वेन्यू मुंबई से शिफ्ट कर हैदराबाद कर दिया है। अब इस मैच का आयोजन हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा, जो अभी तक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना था। हालांकि मुंबई में सीरीज के तीसरे टी20 मैच का आयोजन किया जाएगा, जो 11 दिसंबर को होना है।

सुरक्षा कारणों की वजह से शिफ्ट किया गया मैच

जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई ने ये फैसला सुरक्षा कारणों की वजह से लिया है, क्योंकि मुंबई पुलिस ने 6 दिसंबर को होने वाले मैच के लिए टीमों की सुरक्षा देने में असमर्थता जताई थी। दरअसल, 6 दिसंबर को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की पुण्य तिथि है, जिसकी वजह से पूरे महाराष्ट्र सुरक्षा व्यवस्था देखनी होगी। मुंबई पुलिस की तरफ से पिछले हफ्ते ही इस बात की सूचना बीसीसीआई को दे दी थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.