ऋषभ पंत का घरेलू टूर्नामेंट में भी फ्लॉप शो जारी, 11 ओवर खेलने के बाद भी नहीं दिला सके जीत
सूरत। टीम इंडिया का भविष्य और धोनी का उत्तराधिकारी कहे जाने वाले स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत का फॉर्म अब टीम मैनेजमेंट के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। पंत को चयनकर्ता लगातार मौके दे रहे हैं, लेकिन वो इन मौकों को भुनाने में नाकामयाब साबित हो रहे हैं। ऋषभ पंत का खराब फॉर्म सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी जारी है। रविवार को हरियाणा और दिल्ली के बीच खेले गए मुकाबले में पंत ने भले ही 28 रनों की पारी खेली हो, लेकिन इसके लिए उन्होंने 32 गेंदें खेली और अपनी पारी में सिर्फ 1 चौका और 1 सिक्सर ही लगाया।
पंत को बीसीसीआई ने किया था रिलीज
आपको बता दें कि पंत को हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के बीच में ही टीम से रिलीज कर दिया गया था। बीसीसीआई ने पंत को घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने के लिए टीम इंडिया से रिलीज किया था ताकि वो अपना फॉर्म हासिल कर सकें, लेकिन पंत का खराब प्रदर्शन जारी है।
11 ओवर तक क्रीज पर रहे पंत
हरियाणा के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ऋषभ पंत पूरे 11 ओवर क्रीज पर टिके रहे और जब टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर थी तो उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। नतीजा दिल्ली ने हरियाणा को 30 रन मैच हरा दिया। 20 ओवर के खेल में उन्होंने अकेले 32 गेंदों का सामना किया और जिन गेंदों पर टीम को उनसे बड़े शॉट की उम्मीद थी, वहां वह सिर्फ 28 रन ही बना सके। ऋषभ पंत से टीम को उम्मीदें थी कि वो संभलकर खेलेंगे और अपनी टीम को जीत ही दिलाएंगे।
पंत के आउट होने के बाद नीतीश राणा ने पारी को संभालना चाहा। राणा ने 37 रनों की पारी खेली। हरियाणा की तरफ से युजवेंद्र चहल ने 27 रन पर तीन विकेट लिए।
[MORE_ADVERTISE1]from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment