पेरू में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, अब तक 10 की मौत
लीमा। पेरू से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। देश के मध्य प्रांत के हुआनुको डिपार्टमेंट में एक यात्री बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल भी हुए हैं। मीडिया ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक, जुनिन में हुआंकेयो से पूर्वोत्तर के उकायली में पुकाल्पा जा रही बस कार्पिश सुरंग से लगभग 500 मीटर दूर सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई।
हादसे के वक्त बस में 50 यात्री थे सवार
रिपोर्ट के अनुसार हादसा रात लगभग एक बजे (जीएमटी के अनुसार सुबह छह बजे) हुआ। यह बस जब 200 मीटर गहरी खाई में गिरी तब उसमें लगभग 50 यात्री सवार थे। शुरुआती जांच से ऐसा लग रहा है कि बारिश, रपटीले रास्ते, घने कोहरे और तेज गति के कारण बस चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया।
'करतारपुर कॉरिडोर के जरिए आर्टिकल 370 का बदला लेने के फिराक में पाकिस्तान, फैलाएगा हिंसा'
घायलों का इलाज जारी
परिवहन एवं संचार मंत्रालय के कार्गो एंड मर्चेडाइज (सुट्रन) के ग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन फॉर पीपुल प्रमुख पैट्रिसिया कामा ने कहा कि गाड़ी के जीपीएस में इसकी अंतिम रिकॉर्ड गति 47 किलोमीटर प्रतिघंटा दर्ज की गई। हादसे का शिकार हुए घायलों को क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
[MORE_ADVERTISE1]from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment