कृति खरबंदा के पास है 100 से भी ज्यादा जूतों का एक्सक्लूजिव कलेक्शन, कभी फुटवियर रिपीट नहीं करती एक्ट्रेस

फिल्म एक्ट्रेस कृति खरबंदा ( Kriti Kharbanda ) जल्द ही फिल्म 'पागलपंती' ( pagalpanti ) में नजर आएंगी। इस मूवी का प्रमोशन करने के लिए हाल में एक्ट्रेस 'द कपिल शर्मा शो' ( the Kapil Sharma show ) में पहुंची। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि उनके पास करीब 100 से ज्यादा जूतों की जोड़ी है।

 

[MORE_ADVERTISE1]कृति खरबंदा के पास है 100 से भी ज्यादा जूतों का एक्सक्लूजिव कलेक्शन, कभी फुटवियर रिपीट नहीं करती एक्ट्रेस[MORE_ADVERTISE2]

कृति ने शो में अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी हुई कुछ बातों का खुलासा किया। कृति ने बताया कि उन्हें जूते खरीदने का बहुत शौक है। उनके पास करीब 100 से भी ज्यादा जूतों की जोड़ी है और वे कभी भी फुटवियर रिपीट नहीं करती। वहीं एक्टर जॉन अब्रॅाहम ने बताया कि उन्हें स्पीकर्स रखने का बहुत शौक है। उनके पास 58 के करीब स्पीकर्स हैं।

इसके अलावा कृति ने एक्टर अनिल कपूर के बारे में बात करते हुए कहा,'सिर्फ मेल एक्टर्स ही नहीं बल्कि फीमेल एक्टर्स भी अनिल कपूर ( Anil Kapoor ) के सामने इनसिक्योर फील करती हैं। अनिल के अंदर एक आदत है कि उनकी तरह तरोताजा ना दिख पाने वाले साथी कलाकारों का वे मजाक भी उड़ाते रहते हैं। कृति ने यह भी बताया कि अनिल के साथ काम करना काफी दिलचस्प होता है क्योंकि वे सभी को हंसाते-हंसाते पागल कर देते हैं।'

 

[MORE_ADVERTISE3]कृति खरबंदा के पास है 100 से भी ज्यादा जूतों का एक्सक्लूजिव कलेक्शन, कभी फुटवियर रिपीट नहीं करती एक्ट्रेस

गौरतलब है कि 'पागलपंती' फिल्म में एक्टर जॅान अब्राहम ( John Abraham ) , इलियाना डिक्रूज ( Ileana D'Cruz ) , कृति खरबंदा, अनिल कपूर, अरशद वारसी ( Arshad Warsi ) , उर्वशी रौतेला ( Urvashi Rautela ) और पुलकित सम्राट ( Pulkit Samrat ) जैसे स्टार्स लीड किरदार में हैं। यह एक मल्टी स्टारर कॅामेडी फिल्म है।'पागलपंती' 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.