UAE के तीन क्रिकेटर पाए गए मैच फिक्सिंग में दोषी, ICC ने तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने यूएई की क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ियों को मैच फिक्सिंग का दोषी पाया है। आईसीसी ने इन खिलाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए तीनों को सस्पेंड कर दिया है। ये तीनों खिलाड़ी इंटरनेशनल टीम से पहले ही बाहर चल रहे थे।

इन खिलाड़ियों को आईसीसी ने किया सस्पेंड

जानकारी के मुताबिक, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तीन खिलाड़ी मोहम्मद नवीद, शैमान अनवर और कादर अहमद को आईसीसी ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। अब ये तीनों खिलाड़ी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। आईसीसी का ये बड़ा कदम क्रिकेट में साफ-सुथरी छवि को बनाए रखने के लिए उठाया गया है। इन तीनों ही खिलाड़ियों को एंटी करप्शन के 13 नियमों को तोड़ने के लिए सजा दी गई है। इन खिलाड़ियों के साथ ही महरदीप छायाकार पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।

टी20 विश्व कप के क्वालिफायर मैचों से पहले यूएई को बड़ा झटका

यूएई की टीम के लिए ये बहुत बड़ा झटका है, क्योंकि टी20 विश्व के क्वालिफायर मैच इसी हफ्ते से शुरू हो रहे हैं और यूएई की टीम वो मैच खेलेगी। इसके लिए टीम का ऐलान भी कर दिया गया है। टीम में मोहम्मद नवीद की जगह पर अहमद रजा को टीम में शामिल किया गया है। मोहम्मद नवीद टीम के कप्तान भी थे। आईसीसी ने संयुक्त अरब अमीरात के इन मैच फिक्सर खिलाड़ियो को लेकर अपने एक बयान में साफ किया कि नावीद और अनवर पर आरोप हैं कि उन्होंने आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप क्वालिफायर्स में भी मैचों के नतीजों पर असर डालने या फिक्स करने की सहमति दी थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.