सीरिया में दहशत फैलाने जा रहे थे IS आतंकी, इराकी सेना ने पकड़ा
बगदाद। सीरिया जा रहे आईएस आतंकवादियों के पकड़े जाने की खबर आ रही है। इराक के रक्षा मंत्री नजह-अल-शम्मारी ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) के ऐसे कई आतंकवादियों को पकड़ा है, जो पड़ोसी सीरिया में युद्ध लड़ने के लिए इराक में घुसपैठ करने की फिराक में थे।
सीमा पर आतंकवादियों के घुसपैठ के लिए अलर्ट रहने की हिदायत
अल-शम्मारी ने यह बयान पश्चिमी इराक में इराकी-सीरिया सीमा के पास सुरक्षाबलों के कमांडर से मुलाकात के दौरान दिया। उन्होंने इराक में प्रवेश करने वाले आतंकवादियों को पकड़ने की जरूरत पर जोर दिया और सीमा पर आतंकवादियों के घुसपैठ को रोकने के लिए तैयार रहने के लिए कहा।
देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा
खास बात यह है कि अल-शम्मारी ने देश के सीरियाई सीमा से लगे क्षेत्र का दौरा ऐसे समय किया है, जब तुर्की उत्तरी सीरिया में कुर्दिश बलों के विरुद्ध अभियान चला रहा है। इराक को डर है कि सीरिया में आईएस के खिलाफ कार्रवाई से आतंकवादी इराक में आ सकते हैं और देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा बन सकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment