दूसरे दिन भी 'वार' ने बॉक्स ऑफिस पर किया अच्छा प्रदर्शन,बनी हिंदी सिनमाघर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म

नई दिल्ली। रितिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर की हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म वॉर सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। पहले दिन तो मूवी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। यहां तक बाहुबली जैसी मूवी को भी वार ने पीछे छोड़ दिया है। अब ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। वार ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज़ के दूसरे दिन 24 करोड़ से अधिक की कमाई की। इस फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन में पहले दिन की अपेक्षा थोड़ी गिरावट आई है। लेकिन अभी तक आंकड़ो के अनुसार फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजेनस कर रही है।

war1.jpg

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी 'वार' बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन हिंदी में 23 करोड़ 10 लाख रूपये की कमाई की जबकि तमिल और तेलुगु को मिलकर एक करोड़ 25 लाख रूपये का कलेक्शन मिला। दो दिनों में फिल्म ने हिंदी वर्जन से 74 करोड़ 70 लाख, साऊथ वर्जन से तीन करोड़ और कुल 77 करोड़ 70 लाख रूपये का कलेक्शन किया है। फिल्म को पहले दिन 53 करोड़ 35 लाख रूपये की कमाई हुई थी ।

war_2.jpg

इस फिल्म को ये गांधी जयंती की छुट्टी का भी फायदा हुआ था लेकिन दूसरे दिन क्लेक्शन में 50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई लेकिन कामकाजी दिन पर 20 करोड़ से अधिक कमाई बड़ी बात है। फिल्म ने पहले दिन आठ रिकॉर्ड बनाये थे। करीब 150 करोड़ रूपये में बनी और दुनिया भर में 5350 स्क्रीन्स में रिलीज़ हुई वॉर की अब देश भर में 200 स्क्रीन्स बढ़ा दी गई है।

war3.jpg

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.