इराक: बंदूधारियों ने कुर्दिश पत्रकार को बनाया निशाना, पत्नी और बेटे समेत की हत्या
बगदाद। पूर्वोत्तर इराक के सुलाईमनियाह शहर में एक पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ। इस हमले में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक टेलीविजन पत्रकार, उसकी पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। पत्रकार जिस चैनल में काम करता था उसके अधिकारी ने इस हमले की जानकारी दी।
घटना की जांच शुरू होने का इंतजार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एनआरटी चैनल के प्रमुख श्वेन अदल ने बताया, 'घटना बुधवार शाम को हुई। बंदूकधारी ने अमानज बेबन नाम के पत्रकार, उसकी पत्नी लाना मोहम्मदी और बेटे हानो पर गोली चला दी।' अदल ने समाचार एजेंसी से कहा, 'पीड़ित का कोई भी दुश्मन नहीं था..हम सुलाईमनियाह में सुरक्षाबलों द्वारा मामले की जांच शुरू करने का इंतजार कर रहे हैं।'
लोकप्रिय कार्यक्रम की पेशकश करता था पत्रकार
मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि बेबन एनआरटी पर लोकप्रिय कार्यक्रम 'विदऑउट बॉर्डर्स' पेश करते थे। यही नहीं उनकी पत्नी मोहम्मदी पहले एक स्थानीय चैनल करदासात में कई वर्षो तक एंकर रही थीं। एनआरटी इराक के अर्धस्वायत्त क्षेत्र कुर्दिस्तान का स्वतंत्र चैनल है। इसका प्रसारण अरबी और कुर्द दोनों भाषाओं में होता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment