दिल्ली: कजेरीवाली ने की अपील, हरियाणा-पंजाब की सरकार पराली जलाने पर उठाए उचित कदम

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में हवा बेहद खराब होती जा रही है। दिवाली के बाद दिल्ली का और बुरा हाला है। पराली के धुएं के चलते हवा में जहर घुल रहा है। ऐसा अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में हालात और खराब हो जाएगी।
इसी के मुद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब और हरियाणा सरकार से अपील की है कि पराली जलाने की समस्या को लेकर उचित कदम उठाएं।
यह भी पढ़ें-शिवसेना ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, कहा- कश्मीर पर नेहरू वाली गलती न दोहराए मोदी सरकार
पराली जलाने को लेकर सीएम केरजरीवाल ने ट्वीट भी किया है। उन्होंने ट्वीट पर लिखा, 'पराली को लेकर दिल्लीवसियों की ओर से मेरी पंजाब-हरियाणा की सरकारों से हाथ जोड़ कर अपील है कि तुरंत कुछ ठोस कदम उठाएं।
राजधानी दिल्ली को गैस चैंम्बर बनने से बचाएं। हम इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और करते रहेंगे।
[MORE_ADVERTISE1][MORE_ADVERTISE2]दिल्ली वसियों की ओर से मेरी पंजाब हरियाणा की सरकारों से हाथ जोड़ कर अपील है कि तुरंत कुछ ठोस क़दम उठायें और दिल्ली को गैस चेम्बर बनने से बचायें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 29, 2019
हमारे स्तर पर हम हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं और करते रहेंगे। https://t.co/Tlylgzo334
ट्वीट में उन्होंने लिखा कि दिल्ली सरकार अपने स्तर पर हर जरूरी कदम उठा रही है। दिल्ली को गैस चैंम्बर बनाने से बचाने के लिए एक नवंबर से ऑड-ईवन स्कीम भी लागू की जा रही है। लेकिन पड़ोसी राज्यों की ओर से दिन रात जलाई जा रही पराली की वजह से दिल्ली की हवा में लगातार जहर घुल रहा है। पराली को लेकर पंजाब और हरियाणा की सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए।
[MORE_ADVERTISE3]from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment