जम्मू-कश्मीर: मजदूरों की हत्या पर ममता बनर्जी ने व्यक्त किया शोक, हर संभव मदद का किया वादा

नई दिल्ली। जम्मू और कश्मीर में पश्चिम बंगाल के पांच मजदूरों की नृशंस हत्या पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक जताया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार शोकसंतप्त परिवारों की हरसंभव मदद करेगी।
यह भी पढ़ें-मौसम विभाग का इन राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, स्कूल-कॉलेजों को किया गया बंद
एक सोशल मीडिया पोस्ट में ममता ने लिखा, 'कश्मीर में नृशंस हत्याओं से हम स्तब्ध और बेहद दुखी हैं। मुर्शिदाबाद के पांच मजूदरों की जानें चली गईं मृतकों के परिवारों का दुख शब्दों से दूर नहीं होगा।'उन्होंने लिखा, 'दुख की इस घड़ी में परिवारों की हरसंभव मदद की जाएगी।'
बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के सागरदिघी इलाके के पांच मजदूर मंगलवार को कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकी हमले में मारे गए हैं, जबकि एक घायल है।इन पांचों की पहचान शेख कमरुद्दीन, शेख मोहम्मद रफीक, शेख मुर्सुलिन, शेख निजामुद्दीन और मोहम्मद रफीक शेख के रूप में की गई है। घायल की पहचान जहूर दीन शेख के रूप में हुई।
[MORE_ADVERTISE1]from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment