दिल्ली : स्वाती मालीवाल को जान से मारने की धमकी देने वाले २ आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और उनके पति नवीन जयहिंद को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल स्वाति मालीवाल ने दिल्ली के स्पा सेंटरों पर छापेमारी की थी। इन छापेमारियों के बाद से ही उन्हें और उनके पति को लगातार फोन आ रहे थे। यही नहीं स्वाती मालीवाल को पति समेत जान से मारने की धमकी भी दी जा रही थी।

उन्होंने 20 सितंबर को इसकी शिकायत करते हुए धमकी की ऑडियो रिकॉडिर्ंग भी दिल्ली पुलिस आयुक्त को दी थी।

पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने एक अक्टूबर को मामले की एनसीआर की थी। इसके बाद स्पेशल सेल को ये मामला सौंपा गया था। स्पेशल सेल की सायबर यूनिट ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

तेजी से बदल रही है मौसम की चाल, देश के इन राज्यों में बढ़ रहा है अनजान खतरा, अगले पांच दिन तक बढ़ सकती है मुश्किल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.