ब्रायन लारा ने कहा, इंडियन पेस बॉलिंग अटैक मुझे पुरानी वेस्टइंडीज की याद दिलाता है

नई दिल्ली। टीम इंडिया का तेज बॉलिंग अटैक इस वक्त दुनिया की सभी टीमों की तुलना में सबसे बेहतरीन है। दरअसल, यही कहना है वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा का, जो 'रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज' के उद्घाटन के मौके पर भारत आए हुए हैं।

लारा ने इन गेंदबाजों को सराहा

गुरुवार को मुंबई में 'रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरिज' की लॉन्चिंग के मौके पर वेस्टइंडीज के पूर्व महान खिलाड़ी ब्रायन लारा का यही कहना था। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के मौजूदा पेस बॉलिंग अटैक को देखकर उन्हें अतीत के कैरेबियाई तेज गेंदबाजों की याद आती है। लारा ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) और मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के साथ-साथ भुवनेश्वर कुमार का भी नाम लिया।

भारतीय बॉलरों ने वेस्टइंडीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था

लारा से जब पूछा गया कि टीम इंडिया में इस वक्त क्या खास बात है तो उन्होंने कहा, ''भारत का तेज आक्रमण मैने वेस्टइंडीज में देखा। बुमराह, शमी, उमेश यादव और भुवनेश्वर सभी बेहतरीन तेज गेंदबाज है।'' लारा ने आगे कहा, '' ये मुझे अस्सी और नब्बे के दशक की वेस्टइंडीज टीम की याद दिलाते हैं। टीम की क्षमता का आकलन करने के लिए रिजर्व बेंच की ताकत को आंकना जरूरी है। इसके मायने है कि आपके पास उम्दा आक्रमण है।''

कोहली टीम को सही दिशा में ले जा रहे हैं

इसके अलावा लारा ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि कोहली एक शानदार कप्तान हैं, अपने प्रदर्शन के जरिये वह मोर्चे से अगुवाई करता है। खेल के सभी पहलुओं में और मैदान से बाहर भी। इसकी नींव धोनी ने रखी थी और कोहली उसे आगे ले जा रहा है।''



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.