मलीहा लोधी को हटाने पर अब पाकिस्तान दे रहा सफाई, कहा- कश्मीर मुद्दे के कारण नहीं हुईं बर्खास्त
इस्लामाबाद। संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दे पर असफलता के बाद पाकिस्तान ने अपनी स्थाई प्रतिनिधि मलीहा लोधी को हटाकर उनकी जगह मुनीर अकरम को नियुक्त करने का ऐलान किया था। इस बात पर पाकिस्तान की जमकर किरकिरी हुई थी। काफी जगहंसाई के बाद अब पाकिस्तान सरकार को मलीहा की बर्खास्तगी पर सफाई देनी पड़ रही है।
मलीहा का कार्यकाल पूरा हुआ
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मलीहा लोधी को किसी भी कारण से हटाया नहीं गया है। पाक का कहना है कि मलीहा का कार्यकाल पूरा हुआ है, जिसके चलते उनकी जगह मुनीर अकरम को नियुक्त किया गया है। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने शुक्रवार को ट्वीट में कहा, 'इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि मलीहा लोधी को किसी भी कारण से हटा दिया गया है।'
फैजल ने लोधी की तारीफ की
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र (UN) में नई नियुक्ति के पीछे का कारण बताते हुए, प्रवक्ता ने कहा कि लोधी ने अपना कार्यकाल पूरा कर लिया था। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने लोधी के बारे में जो कहा था, उसे दोहराते हुए फैजल ने लोधी की सराहना की।
There is no truth whatsoever in insinuations that Dr Maleeha Lodhi was ‘removed’ for any reason. She completed her tenure and as FM has said, she served Pakistan with distinction and commitment and organised the Prime Minister’s successful UNGA visit with skill and dedication.
— Dr Mohammad Faisal (@ForeignOfficePk) October 4, 2019
प्रवक्ता ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'उन्होंने अपना कार्यकाल पूरा कर लिया था और जैसा कि विदेश मंत्री ने कहा है उन्होंने पाकिस्तान को महत्व देते हुए प्रतिबद्धता के साथ सेवा दी और कुशलता और समर्पण के साथ प्रधानमंत्री के सफल UNGA दौरे का आयोजन किया।' विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि मुनीर अकरम लोधी की जगह संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के नए स्थायी प्रतिनिधि होंगे। अकरम, जो पहले 2002 से 2008 तक इसी पद पर काम कर चुके हैं, संयुक्त राष्ट्र के न्यूयॉर्क मुख्यालय में पदस्थ रहेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment