महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः पुणे में वोटरों को ले जा रही बस का एक्सीडेंट, तीन की मौत

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पुणे शहर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां वोटरों को ले जा रही बस का एक्सीडेंट हो गया है। इस एक्सीडेंट में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो जाने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मुंबई पुणे एक्सप्रेस-वे पर सोमवार सुबह करीब 4 बजे एक बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
इस बस में करीब 45 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग मुंबई से कराड़ के लिए निकले थे। जब यह बस बउर गांव से गुजर रही थी तभी सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई।
बस और ट्रक के बीच टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।
लेकिन इस पूरे हादसे से इलाके में सनसनी फैल गई।
देश के कई इलाकों में तेजी से बदल रहा है मौसम, अगले चार दिन तक इन राज्यों में बढ़ेगी कड़ाके की ठंड

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में आज 288 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए मतदान हो रहा है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक तरफ बीजेपी-शिवसेना गठबंधन है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन है।
इस चुनाव में सबसे खास ये है कि ठाकरे परिवार से पहली बार कोई शख्स चुनावी मैदान में है।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे वर्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
उनके लिए इस सीट पर ना तो बीजेपी ने और ना ही राज ठाकरे की पार्टी मनसे कोई उम्मीदवार उतारा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment