साल के पहले एटीपी टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे रोजर फेडरर

पेरिस। स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस स्टार रोजर फेडरर अगले साल जनवरी में होने वाले पहले एटीपी कप से हट गए हैं। बताया जा रहा है कि फेडरर पारिवारिक कारणों के चलते टूर्नामेंट से हटे हैं।
फेडरर के टूर्नामेंट में भाग नहीं लेने के कारण अब स्विट्जरलैंड भी 24 देशों के टूर्नामेंट में क्वालीफाई नहीं कर सकता है।
फेडरर ने कहा, "इस रोमांचकारी नए टूर्नामेंट का हिस्सा न बन पाना मेरे लिए दुखद है, लेकिन अगर एटीपी टूर में मुझे ज्यादा से ज्यादा समय तक खेलते जारी रखना है तो मेरे लिए ऐसा करना सही है।"
इसके अलावा फेडरर ने कहा, "मैंने फैसला किया है कि घर में दो अतिरिक्त सप्ताह बिताना मेरे परिवार और मेरे टेनिस दोनों के लिए फायदेमंद होगा।"
38 वर्षीय फेडरर ने रविवार को ही अपना 10वां स्विस इंडोर चैंपियनशिप का खिताब जीता है। बढ़ती उम्र के बावजूद फेडरर के खेल में जबरदस्त निखार देखने को मिल रहा है। वर्तमान में फेडरर की एटीपी रैंकिंग तीसरी है।
[MORE_ADVERTISE1]from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment