इस दिवाली बड़ा धमाका! सलमान खान ने प्लान किया फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज..आपके शहर में आकर करेंगे आपसे बात

बॅालीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ( salman khan ) एक बार फिर चुलबुल पांडे बन लौट रहे हैं। फैंस 'दबंग 3' ( dabangg 3 ) को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। हर दिवाली स्टार फैंस को एक खास सरप्राइज देते हैं, और इस बार भी भाईजान एक बड़ा सरप्राइज लेकर आने वाले हैं।

 

इस दिवाली बड़ा धमाका! सलमान खान ने प्लान किया फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज..आपके शहर में आकर करेंगे आपसे बात

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान 23 अक्टूबर को मुंबई में इस फिल्म का ट्रेलर ( dabangg 3 trailer ) जारी करने वाले हैं।

इस दिवाली बड़ा धमाका! सलमान खान ने प्लान किया फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज..आपके शहर में आकर करेंगे आपसे बात

9 शहरों में होगा ट्रेलर लॅान्च

खास बात यह है कि इस बार स्टार केवल मुंबई ही नहीं बल्कि देश के 9 शहरों जैसे चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद, दिल्ली, जयपुर, कोलकाता, अहमदाबाद, इंदौर और लखनऊ में भी ट्रेलर रिलीज करेंगे। इस इवेंट के दौरान हर जगह सलमान खान मौजूद रहेंगे। सभी भाईजान से वीडियो कॅान्फ्रेंस के जरिए बात कर पाएंगे।

 

इस दिवाली बड़ा धमाका! सलमान खान ने प्लान किया फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज..आपके शहर में आकर करेंगे आपसे बात

सुपरस्टार किच्चा सुदीप बने विलेन

बता दें कि फिल्म 'दबंग 3' में विलेन की भूमिका साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप निभा रहे हैं। इसमें उनके किरदार का नाम बल्ली होगा। इस बात की जानकारी सलमान ने सोशल मीडिया पर किच्चा का लुक पोस्टर शेयर कर दी थी। इसी के साथ 'दबंग 3' से महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर भी डेब्यू करने जा रही हैं। प्रमोद खन्ना फिल्म में सलमान खान के पिता के रोल में हैं। इनके अलावा फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान, माही गिल, पंकज त्रिपाठी, नवाब शाह अहम रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.