'कांटा लगा' की शेफली जरीवाला अब दिखाई देंगी बिग बॉस हाउस में, वाइल्ड कार्ड से करेंगी घर में एंट्री

नई दिल्ली। 'बिग बॉस 13’ में जल्द ही आपको कांटा लगा गर्ल शेफली जरीवाला देखने को मिलेंगी। बिग बॉस में पहले ही तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स का खुलासा हो चुका है। इनमें भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव, राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला और यूट्यूबर विकास पाठक (हिंदुस्तानी भाऊ) का नाम शामिल है। अब इस लिस्ट में घर मे नए मेहमान के तौर पर कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला का नाम भी शामिल हो गया है।
[MORE_ADVERTISE1]
आपको बता दें कि शेफाली ने 2014 में ब्वॉयफ्रेंड पराग त्यागी से गुपचुप तरीके से शादी कर ली। शेफाली की यह दूसरी शादी थी। शेफाली की पहली शादी हरमीत गुलजार से हुई थी जिससे उन्होंने 2009 में डिवोर्स ले लिया।
[MORE_ADVERTISE3]
शेफाली म्यूजिक वीडियो कांटा लगा से काफी फेमस हुई थीं। शेफाली का ये गाना उस वक्त इतना ज्यादा सुपरहिट हुआ था हर पार्टी, फंक्शन में इसी गाने का बोलबाला रहता था। शेफाली कई रिऐलिटी शो में नजर आ चुकी हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment