दिल की बीमारियों से पीड़ित बच्चों की सहायता के लिए आगे आई आलिया, पेंटिंग एग्जीबिशन में हिस्सा लेकर करेंगी मदद
बॅालीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ( alia bhatt ) ने पेंटिंग एग्जीबिशन में हिस्सा लेकर दिल की बीमारियों से पीड़ित बच्चों की मदद करने का मन बनाया है। इस एग्जीबिशन से जुड़ा पैसा बच्चों के इलाज में लगाया जाएगा।
इस बारे में बात करते हुए आलिया ने कहा, 'मैं हमेशा से कहती आई हूं कि बच्चे बड़ों से ज्यादा पॅाजीटिव होते हैं क्योंकि वह नहीं जानते की हालात किस हद तक खराब हो सकते हैं। उनका दिमाग गलत सोचता ही नहीं है। शायद यही वजह है कि वह जल्दी ठीक हो जाते हैं।'
इस बुधवार को आलिया मुंबई के बाई जरबाई वाडिया अस्पताल की पेंटिंग एग्जीबिशन 'आर्ट फोर द हॅार्ट' के इनोग्रेशन में पहुंची जिनका मकसद था दिल की बीमारियों से पीड़ित बच्चों की सहायता करना।
इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा,'मैं इस अस्पताल के नियोनटल इंटेसिव केयर यूनिट में गई जो कि पूरे एशिया में सबसे बड़ी यूनिट है, यह सचमुच बड़े गर्व की बात है। यह 'आर्ट फोर द हॅार्ट' इनिशियेटिव का पहला साल है जहां अस्पताल के लोग हॅार्ट सर्जरी के लिए फंड इक्ठ्ठा कर रहे हैं। यह एक अच्छी पहल है।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment