देखें वीडियो: इंटरनेट पर छाई दिग्गज अदाकारा मधुबाला की ये हमशक्ल, नैन- नक्श, अदाएं सब मेल खाता है

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर एक्ट्रेसेस और एक्टर्स के हमशक्लों को लेकर खबरें सामने आती रहती हैं। हाल में फिल्म गली बॅाय के प्रमोशन के दौरान आलिया भट्ट जैसी हूबहू दिखने वाली एक लड़की इंटरनेट पर वायरल हुई थी। उसकी टिक टॅाक वीडियो काफी चर्चा में आई थी और अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है।

 

देखें वीडियो: इंटरनेट पर छाई दिग्गज अदाकारा मधुबाला की ये हमशक्ल, नैन- नक्श, अदाएं..सब मेल खाता है

सिनेमा जगत में लाखों खूबसूरत एक्ट्रेस आ जाएं लेकिन मधुबाला (Madhubala) का मुकाबला कोई नहीं कर पाया। लेकिन हाल में TikTok पर एक नई मधुबाला की एंट्री हुई है। वह वेटरन एक्ट्रेस मधुबाला से इतनी मेल खाती है की इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं।

देखें वीडियो: इंटरनेट पर छाई दिग्गज अदाकारा मधुबाला की ये हमशक्ल, नैन- नक्श, अदाएं..सब मेल खाता है

जी हां इस नई मधुबाला को सभी टिकटॉक की मधुबाला (TikTok Ki Madhubala) कहकर बुलाने लगे हैं।

देखें वीडियो: इंटरनेट पर छाई दिग्गज अदाकारा मधुबाला की ये हमशक्ल, नैन- नक्श, अदाएं..सब मेल खाता है

लेकिन इनका असल नाम प्रियंका कंडवाल (Priyanka Kandwal) है। वह अक्सर मधुबाला के पुराने गानों पर वीडियो शेयर करती हैं। प्रियंका की अदाएं अब TikTok ही नहीं बल्कि ट्विटर और इंस्टग्राम पर भी VIRAL हो गई हैं। वीडियोज में प्रियंका का अंदाज और उनके एक्सप्रेशंस सभी का दिल जीत चुके हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.