फिलीपींस के पांच दिवसीय दौरे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, अपने समकक्ष रोड्रिगो दुतेर्ते से मुलाकात की

मनीला। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने फिलीपींस की राजधानी मनीला में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिम का अनावरण किया। कोविंद फिलीपींस की पांच दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को कहा कि भारत और फिलीपींस के बीच आर्थिक सहयोग की काफी संभावनाएं हैं।
कोविंद ने कहा कि फिलीपींस-भारत के आर्थिक सहयोग क्षमता काफी अहम है। उन्होंने भारत-फिलीपींस बिजनेस कॉन्क्लेव और चौथे भारत-आसियान व्यापार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों देश सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हैं।
चार द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर
राष्ट्रपति कोविंद के दौरे के दौरान भारत और फिलीपींस ने चार द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किए। कोविंद ने अपने समकक्ष रोड्रिगो दुतेर्ते से मुलाकात की। इसी दौरान चार समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं। इन समझौतों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी,समुद्री,पर्यटन और संस्कृति विषय प्रमुख हैं। दोनों देशों के बीच समु्द्री सुरक्षा क्षेत्र में साझेदारी को बढ़ावा देने के साथ-साथ द्विपक्षीय सहयोग का मुख्य आधार बनाने पर सहमत बनी।
आतंकवाद की कड़ी निंदा
भारत और फिलीपींस ने आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि वह आतंकवाद के वैश्विक खतरे से लड़ने में अपना सहयोग जारी रखेंगे। कोविंद और दुतेर्ते ने दोनों देशों के बीच मजबूत भविष्य की साझेदारी के बारे में आशा जताई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment