मोदी-शी के बीच इन मुद्दों पर हुई बातचीत, आज दोनों नेताओं का यह रहेगा शेड्यूल
नई दिल्ली। विदेश सचिव विजय गोखले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच महाबलीपुरम में हुई बातचीत की शुक्रवार को जानकारी दी।
विदेश सचिव ने एक प्रेस कॉंफ्रेंस में बताया कि शी और पीएम मोदी के बीच करीब 5 घंटे तक बातचीत हुई। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय व्यापार व निवेश संबंधों को विस्तार देने पर जोर रहा।
इसके साथ दोनों ने आतंकवाद और कट्टरपंथ की चुनौतियों से मिलकर निपटने का संकल्प भी लिया।
रिपोर्ट: चांद पर इस लिए नहीं मिटते इंसानों के कदमों के निशान, जाने क्या है रहस्य
PM Modi, Xi discuss ways to enhance bilateral trade deficit
— ANI Digital (@ani_digital) October 11, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/JQVBqy31j8 pic.twitter.com/kl2wclN1Ru
रिपोर्ट: चांद पर जमा हो गया कूड़े का ढेर, ऐसी चीजें छोड़ आते हैं अंतरिक्ष यात्री
विजय गोखले ने ने जानकारी देते हुए बताया कि डिनर के दौरान दोनों नेताओं के बीच करीब ढाई घंटे तक बातचीत होती रही।
इस दौरान पीएम मोदी और शी ने अपनी-अपनी राष्ट्रीय दूरदृष्टि एवं शासन से जुड़ी प्राथमिकताओं पर अपने विचार रखे।
गोखले ने बताया कि शी जिनपिंग ने उनके स्वागत में किए गए शानदार इंतजामों की खुली तारीफ की।
चंद्रयान-2: चांद पर निकला दिन, सूरज की रोशनी लैंडर विक्रम में डालेगी नई जान!
Foreign Secretary Vijay Gokhale: There was some discussion on trade related and economic issues. And how to enhance the trade volume and the trade value. It also included the issue of the trade deficit that exists and the unbalanced trade that exists. https://t.co/PdAvznAYbP pic.twitter.com/Zt2EPwf3KK
— ANI (@ANI) October 11, 2019
विदेश सचिव ने बताया कि बातचीत के दौरान चीनी राष्ट्रपति ने स्वीकार किया कि दोनों देश बहुत जटिल और बहुत विविध हैं। इसके साथ ही दोनों ही देश विशाल व बड़े भी हैं।
इसलिए जरूरी है कि दोनों कट्टरपंथ व आतंकवाद जैसे मसलों पर मिलकर काम करें।
चंद्रयान-2: धरती पर समृद्धि का द्वार खोल सकता है इसरो का यह मिशन, रच जाएगा इतिहास
Foreign Secretary Vijay Gokhale: There has been nearly 5 hours of quality time & discussion that Prime Minister Narendra Modi & President Xi Jinping of China have spent together. Most of it was one to one. pic.twitter.com/AhiVINWHoO
— ANI (@ANI) October 11, 2019
इसरो ने किया ये बड़ा खुलासा, चंद्रयान-2 के ऑर्बिटर से मिली यह अहम जानकारी
क्या है आज का प्रोग्राम?
1. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग चेन्नई के आईटीसी ग्रैंड चोला होटल से 9.50 बजे महाबलीपुरम पहुंचेंगे।
2. होटल फिरशरमैंस में मोदी—शी के बीच बातचीत सुबह 10 बजे।
3. सुबह 10.45 बजे दोनों नेताओं के बीच प्रतिनिधि स्तर पर बातचीत भी होगी।
4. सुबह करीब 11.45 बजे पीएम मोदी लंच की मेजबानी करेंगे।
5. लंच के बाद शी जिनपिंग 12.45 बजे चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे।
6. करीब 1.30 बजे चीनी राष्ट्रपति नेपाल के लिए रवाना होंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment