मंगलवार को अचानक अमिताभ की तबीयत हुई खराब, तीन दिन से अस्पताल में भर्ती हैं स्टार, 25 पर्सेंट लिवर कर रहा काम
बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन ( amitabh bachchan ) बीते 3 दिनों से अस्पताल ( amitabh bachchan hospitalised ) में भर्ती हैं। मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें लिवर की प्रॉब्लम है। बिग बी पहले भी बता चुके हैं कि उनका सिर्फ 25 पर्सेंट लिवर काम करता है।
मंगलवार को 2 बजे अचानक लिवर में तकलीफ बढ़ने की वजह से उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि उनका ट्रीटमेंट चल रहा है और अस्पताल में भर्ती हुए उन्हें 3 दिन हो गए हैं।
गौरतलब है कि बिग बी के लिवर में तब से दिक्कत शुरू हुई जब 1982 में उन्हें फिल्म 'कुली' के दौरान चोट लगी थी। उनका लिवर 75 पर्सेंट काम करना बंद कर चुका है और इसका कारण सिरोसिस है। दरअसल, बिग बी को चोट लगी थी, तब गलती से एक ऐसे ब्लड डोनर का खून उनके सिस्टम में पहुंच गया जिसे हेपेटाइटिस बी वायरस था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्चन परिवार लगातार अमिताभ से मिलने जा रहे हैं। उन्हें एक स्पेशल रूम में रखा गया है। हालांकि, अब तक कोई भी बॉलिवुड स्टार उनसे मिलने नहीं पहुंचा क्योंकि ज्यादातर को इस बारे में जानकारी नहीं है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment