Header Ads

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दसवीं हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी बने खावर अली

मस्कट। ओमान क्रिकेट टीम ( Oman Cricket Team ) के लेग स्पिनर खावर अली ( Khawar Ali ) ने ओमान पेंटांगुलर टी-20 सीरीज में नीदरलैंड्स के खिलाफ हैट्रिक लेने के साथ ही इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है।

33 वर्षीय खावर ने पारी के दसवें ओवर की पहली तीन गेंदों पर नीदरलैंड्स के बल्लेबाज एजे स्टाल, सीएन एकरमन और आरई वान डेर मेरवे को आउट किया।

बाद में खावर ने बीडी ग्लोवर के रूप में चौथा शिकार भी किया। इस मैच में खावर का गेंदबाजी विश्लेषण रहा 3.3 ओवर, 16 रन और चार विकेट।

यह भी पढ़ेंः 'खराब' पिच पर खेला जा रहा है भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच

उनके दमदार प्रदर्शन के दम पर ओमान ने अपने विरोधियों को 15.3 ओवरों में 94 रनों पर ही रोक दिया और बाद में 15.1 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

खावर की हैट्रिक पुरुषों के टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में ली गई दसवीं हैट्रिक है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.