'बिग बॉस 13'शहनाज ने जब इस कंटेस्टेंट के लिए बताई ये बात -'देर रात छूता है मुझे, हाथ लगाता है', घरवाले हो गए हैरान
नई दिल्ली। लोकप्रिय टीवी शो 'बिग बॉस 13' के घर में दर्शकों को बहुत कुछ देखने को मिल रहा है एक ओर जहां इस घर में लड़ाई-झगड़ा जारी है। तो दूसरी ओर प्यार मुहब्बत की बातें भी देखने को मिल रही है। लेकिन इस शो में शहनाज ने सिद्धार्थ डे के बारे में ऐसा खुलासा किया जिसे जानकर हर कोई हैरान ही हो गया। शहनाज ने सिद्धार्थ के साथ बेड शेयरिंग को लेकर कह दी बड़ी बात। शहनाज ने इस बात का खुलासा पहले सिद्धार्थ शुक्ला से किया। फिर और इसके बाद इस बात को बॉथरूम एरिया में मौजूद लोगों को बताया। यह बात इतनी बढ़ गई कि आरती सिंह ने कहा कि शहनाज को किसी के चरित्र पर इस तरह से मजाक में भी नहीं कहना चाहिए।
दरअसल इस बात की सच्चाई यह है कि शहनाज ने इस बात का मजक बनाने के लिए बाथरूम एरिया में सिद्धार्थ शुक्ला का साथ लिया। और उस समय खुद सिद्धार्थ डे भी बॉथरूम में होते हैं। इसके बाद बाहर खड़े होकर शहनाज जोर जोर से सिद्धार्थ से कहती हैं- 'ये रात को चिपक जाता है मेरे पास। मुझे हाथ लगाता है।' तभी सिद्धार्थ हंसते हुए कहते हैं 'यह तो गलत बात है।'
इसके बाद शहनाज कहती हैं- 'मैं इसी वजह से इससे दो-तीन दिनों से बात नहीं कर रही, इग्नोर कर रही हूं। पर वो इतना प्यारा है कि मैं फिर भी उसके साथ बेड शेयर करूंगी।' शहनाज के यह कहते ही सिद्धार्थ डे बाहर आ जाते हैं और सभी हंसने लगते हैं। जिस वक्त शहनाज सिद्धार्थ डे के बारे में यह सब कह रही होती हैं तभी अबु मलिक भी वहां पर आ जाते हैं। और शहनाज को ऐसी बात करने से रोकते हुए कहते है कि -'ऐसा मत बोलो किसी के लिए। यह ठीक नहीं।'
इसके बाद तो घर पर भूचाल सा आने लगता है इस बात को लेकर हर किसी कंटेस्टेंट के बीच चर्चाए होने लगती है। खैर अब 'वीकेंड का वार' पर जल्द ही सलमान खान घर के सभी सदस्यों की क्लास लगाने वाले है। फिर देखते है कि इस बार होने वाली नॉमिनेट की प्रक्रिया में कौन पांच महिला कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने वाली है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment