नवी मुंबई : ONGC के प्लांट में भीषण आग, अभी तक 5 लोगों की मौत

नई दिल्ली। मुंबई से बड़ी खबर आ रही है। नवी मुंबई के उरण में ONGC के प्लांट में भीषण आग लग गई है। आग लगने से अभी तक 5 लोगों की मौत हो गई है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि गैस प्रोसेसिंग प्लांट में सुबह 7 बजे आग लगी है।
आग पर नहीं पाया गया काबू
लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया है। प्लांट और आसपास के पूरे इलाके को खाली कराया जा रहा है। लेकिन कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। आग की लपटे इतनी तेजी से फैल रही है । आग के कारण आसपास इलाके में बड़ी मात्रा में धुआं फैला है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली: सीलमपुर में 4 मंजिला इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत, मलबे में फंसे लोगों का निकाला गया
Maharashtra: Fire breaks out at a cold storage at Oil and Natural Gas Corporation (ONGC) plant in Uran, Navi Mumbai. Fire tenders have reached the spot. pic.twitter.com/V2HSCt58nJ
— ANI (@ANI) September 3, 2019
गौरतलब है कि पिछले महीने अगस्त में मुंबई के गोरेगांव के इंडस्ट्रियल इलाके में स्थित एक बिल्डिंग में अचानक आग लग गई थी। रासायनिक फर्मासेटिकल के सामान रखे हुए थे। जिसमें करोड़ों का नुकसान हुआ था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment