Mahindra Bolero City Pik-Up जल्द होगी लांच, कीमत होगी महज 6.25 लाख रुपये

नई दिल्ली: महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने गुरुवार को अपनी ' पिक-अप ' रेंज में ' न्यू बोलेरो सिटी पिक-अप ' लॉन्च करने की घोषणा की है। इस नई पिक-अप की कीमत 6.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) है। आपको बता दें कि कंपनी ने न्यू बोलेरो सिटी पिक-अप को ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से तैयार किया है जिसमें आपको बेहतरीन कंफर्ट का एहसास होगा।

कंपनी का दावा है कि ये नई पिक-आप बेहत मजबूत है। शहरी सड़कों पर काफी ज्यादा भार उठाकर चलाने के लिए कंपनी ने नये पिक-आप के रियर सस्पेंशन को काफी ज्यादा मजबूत बनाया है। शहर की सड़कों पर ड्राइविंग करना काफी मुश्किल होता है ऐसे में कंपनी का दवा है कि ये पिक-अप शहरी सड़कों पर अच्छी परफॉर्मेंस देगा।

 

mahindra bolero pik-up

नये पिक-अप में सह चालक सीट को आगे बढ़ाया गया है। लंबे सफर के दौरान ड्राइविंग करने वाले को Mahindra Bolero City Pik-Up में बेहतरीन अनुभव मिलता है। इस नये पिक-अप में 2.5-लीटर, एम 2 डी, 4 सिलेंडर, डीजल इंजन दिया गया है जो 63 एनएम का मैक्सिमम पावर और 195 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
सिटी पिक-अप की पेलोड क्षमता 1.4T है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.