महान कपिल देव को पीछे छोड़कर ईशांत शर्मा ने कायम किया नया रिकॉर्ड

जमैका। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

एशिया के बाहर सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में ईशांत शर्मा ने भारत के पूर्व महान तेज गेंदबाज कपिल देव को पछाड़ दिया है। ईशांत शर्मा के अब एशिया के बाहर कुल 156 विकेट हो गए हैं। ये कारनामा उन्होंने 46 टेस्ट मैचों में अंजाम दिया है। वहीं कपिल देव ने 45 टेस्ट मैचों में एशिया के बाहर कुल 155 विकेट लिए थे।

यह भी पढ़ेंः वनडे के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज के लिए भी टीम इंडिया में जगह नहीं

महान स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले 50 मैचों में 200 विकेट के साथ इस सूची में पहले पायदान पर बने हुए हैं। इससे पहले ईशांत ने पहले मैच में भी दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 318 रनों से जीत दिलाई थी। उन्होंने पूरे मैच में कुल आठ विकेट लिए थे। ईशांत ने अब तक 92 टेस्ट मैचों में कुल 277 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ेंः

इन चार गेंदों ने बना दिया बुमराह को सबसे महान भारतीय गेंदबाज, कपिल देव और जहीर खान भी छूट गए पीछे

एशिया के बाहर भारत की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजः

अनिल कुंबले 200 विकेट (50 टेस्‍ट)
ईशांत शर्मा 156 विकेट (46 टेस्‍ट )
कपिल देव 155 विकेट (45 टेस्‍ट)
जहीर खान 147 विकेट (38 टेस्‍ट)
बिशन सिंह बेदी 123 विकेट (34 टेस्‍ट)



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.