देश की सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी बोले, हर साल सावन-भादो में रहती है मंदी

नई दिल्ली। बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी का अजीबो-गरीब बयान सामने आया है। देश की आर्थिक सुस्ती पर सुशील मोदी ने कहा कि हर साल सावन-भादो के महीने में मंदी तो रहती ही है। लेकिन इस बार मंदी का ज्यादा शोर मचा रहे कुछ लोग चुनाव की पराजय की खीझ उतार रहे हैं।
देश की सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था पर सुशील मोदी ने ट्वीट किया कि केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए 32 सूत्री राहत पैकेज की घोषणा और 10 छोटे बैंकों के विलय की पहल से लेंडिंग कैपिसिटी बढ़ाने जैसे जो चौतरफा उपाय किए हैं, उनका असर अगली तिमाही में महसूस किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार को घेरा, देखे वीडियो
केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए 32 सूत्री राहत पैकेज की घोषणा और 10 छोटे बैंकों के विलय की पहल से लेंडिंग कैपिसिटी बढ़ाने जैसे जो चौतरफा उपाय किये हैं, उनका असर अगली तिमाही में महसूस किया जाएगा।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 1, 2019
वैसे तो हर साल सावन-भादो में मंदी रहती है, लेकिन इस बार....... pic.twitter.com/6pu1xkqzWP
गौरतलब है कि देश की जीडीपी के आंकड़े मंदी की ओर इशारा कर रहा रहे हैं। मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आर्थिक विकास की दर 5 फीसदी पर पहुंच गई । एक साल में ही जीडीपी में 3 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है।
बता दें कि सावन और भादो हिन्दू कैलेंडर का पांचवां और छठा महीना है। इस महीने में हिन्दू मान्यताओं के मुताबिक नये सामानों की खरीद नहीं होती है और न ही नया काम शुरू किया जाता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment