राजस्थान क्रिकेट संघ के लिए बड़ी खुशखबरी, बीसीसीआई ने हटाया बैन
जयपुर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने राजस्थान क्रिकेट संघ ( आरसीए ) पर से बैन हटा दिया है।
आरसीए के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है। प्रशासकों की समिति ( सीओए ) ने आरसीए द्वारा अपने संविधान में किए गए परिवर्तनों को मंजूरी दे दी है। अब आरसीए जल्द ही अपने आम चुनाव कराएगा। संविधान को इसलिए मंजूरी मिली है, क्योंकि यह लोढ़ा समिति की सिफारिशों के आधार पर संशोधित किया गया है।
आरसीए के अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा है कि संघ, राष्ट्रीय बोर्ड और सीओए के आदेश के मुताबिक बीसीसीआई चुनावों से पहले सभी जरूरी गाइडलाइंस को पूरा करने के लिए जरूरी कदम उठाएगी।
आरसीए को बोर्ड ने 2014 में प्रतिबंध कर दिया था, क्योंकि उस समय इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) के मुखिया ललित मोदी को आरसीए ने अपना अध्यक्ष नियुक्त किया था। ललित उस समय आईपीएल में भ्रष्टाचार संबंधी मुद्दे के कारण बोर्ड द्वारा प्रतिबंधित कर दिए गए थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment