घर में भूलकर भी न लगाएं हनुमान जी की ऐसी तस्वीर
भगवान हनुमान को कलयुग का देवता माना जाता है। कहा जाता है कि आज भी हनुमान जी धरती पर वास कर रहे हैं। यही कारण है कि बजरंगबली की पूजा और भक्ति कई लोग करते हैं। कुछ लोग हनुमान जी की तस्वीर लगाकर घर में पूजा करते हैं तो कुछ लोग मंदिरों में जाकर।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि हनुमान जी की कुछ ऐसी तस्वीरें हैं, जिन्हें घर में नहीं लगाना चाहिए। माना जाता है कि इन तस्वीरों को घर में लगाने से अशांति आती है। आइये जानते हैं कि घर में भगवान हनुमान की कौन सी तस्वीरें नहीं लगानी चाहिए...
- भगवान हनुमान की एसी तस्वीर या मूर्ति नहीं रखना चाहिए, जिसमें वे अपनी छाती को चीर रहे हैं।
- भगवान हनुमान की लंका दहन या राशसों का नाश करने वाली तस्वीर नहीं रखना चाहिए। माना जाता है कि ऐसी तस्वीरों को रखने से हनुमान जी की कृपा नहीं मिल पाती है।
- आकाश में उड़ते हुए या पहाड़ को ले जाते हुए हनुमान जी की तस्वीर घर में नहीं रखना चाहिए।
- भगवान राम और लक्ष्मण को कंधों पर बिठाए हनुमान जी की तस्वीर घर में नहीं लगाना चाहिए।
शास्त्रों के मुताबिक भगवान हनुमान की मूर्ति या तस्वीर की पूजा हमेश स्थिर अवस्था में ही करनी चाहिए। इसके अलावा तस्वीर ऐसी होनी चाहिए, जिसमें हनुमान जी भगवान राम और माता सीता की सेवा कर रहे हैं। इस तरह की तस्वीर लगाने से घर में धन की वर्षा होती है और सुख शांति बनी रहती है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment