करतारपुर कॉरिडोर पर भारत-पाकिस्तान के बीच बैठक आज, कई अहम मुद्दों पर चर्चा संभव

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के बीच आज यानी बुधवार को भारत-पाकिस्तान के बीच बैठक होने वाली है।

हालांकि दोनों देशों के बीच यह बैठक करतारपुर कॉरिडोर को लेकर होनी है। इस बैठक में दोनों ओर से अधिकारी शामिल होंगे।

जानकारी के अनुसार बैठक में दोनों मुल्क के अधिकारी कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

 

d1.png

इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

- भारतीय श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की प्रवेश शुल्क में राहत
- 10 हजार श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति
- रावी नदी पर पुल के निर्माण का मुद्दा
- भारतीय श्रद्धालुओं को भेजने और शाम में रास्ता बंद किए जाने का समय
- सुरक्षा के प्रबंध

d.png

इसके साथ ही यात्री टर्मिनल में भारत और पाकिस्तान के झंडों की ऊंचाई जैसे मसलों पर भी चर्चा संभावित है।

आपको बता दें कि जम्मू—कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 और 35ए के हटने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी है।

आलम यह है कि पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत को परमाणु युद्ध तक की धमकी दे डाली। ऐसे में दोनों देशों के बीच होने वाली यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.