इतिहास बनाने के लिए सेरेना ने बढ़ाया एक और कदम

दिग्गज अमेरिकी टेस्ट स्टार सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। साल के चौथे ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन में यह सेरेना की सौवीं जीत भी रही।
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सेरेना ने विरोधी खिलाड़ी चीन की वांग किआंग को सीधे सेटों में आसानी से मात देकर सेमीफाइनल में एंट्री मारी। सेरेना ने किआंग को 6-1, 6-0 से शिकस्त दी और यह मुकाबला 44 मिनट तक चला।
जीत के बाद सेरेना ने ये कहा...
सेरेना विलियम्स ने जीत के बाद कहा, "मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यूएस ओपन में 100 जीत दर्ज कर पाउंगी। यह मेरे लिए खास था और मैं इसे गंवाना नहीं चाहती थी। मैं जानती थी कि मुझे आज यहां आकर बेहतर खेलना होगा। मैं बढ़िया महसूस कर रही हूं।”
आपको बता दें कि इससे पूर्व रविवार को सेरेना चौथे राउंड के मुकाबले में स्लिप होकर गिर गई थीं। जिसकी वजह से उनका दाएं टखना मुड़ गया था। खास बात ये है कि टखने की चोट के बावजूद सेरेना क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी। सेरेना ने इस मैच में पेट्रा मार्टिक को 6-3 6-4 हराया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment