कुलभूषण जाधव को मिला काउंसलर एक्सेस, गौरव अहलुवालिया करेंगे बातचीत

नई दिल्ली। पाकिस्तान की जेल में कैद कुलभूषण को आज काउंसलर एक्सेस मिलेगा। मीडिया के अनुसार भारत की ओर से गौरव अहलुवालिया कुलभूषण से बातचीत करेंगे। मगर पाकिस्तान की ओर से दो शर्ते भी रखी गई हैं। पहली कि कुलभूषण जाधव से मुलाकात के दौरान सीसीटीवी कैमरा लगा होगा और साथ ही सुरक्षा कर्मचारी भी तैनात रहेंगे।

 

इस मामले में भारत पहले ही साफ कर चुका है कि वह काउंसलर एक्सेस और कुलभूषण जाधव की मुलाकात को किसी भी तरह के अवरोध से मुक्त वातावरण में चाहता है। इस कारण पाकिस्तान ने जब बीते माह काउंसलर एक्सेस का ऑफर किया था तो भारत ने एक्सेस नहीं लिया था। पाकिस्तान की कई शर्तें रखीं थी। जिसे भारत ने मानने से इनकार कर दिया था।

काउंसलर एक्‍सेस देने की जानकारी पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से ट्विटर पर दी गई थी। गौरतलब है कि 2017 में पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत द्वारा फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद यह पहली बार है जब कुलभूषण जाधव को काउंसल एक्सेस दिया जाएगा। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल के अनुसार जाधव (49) को 'राजनयिक संबंधों पर वियना कन्वेंशन, अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (ICJ) के फैसले के तहत राजनयिक पहुंच उपलब्ध कराई जा रही है।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.