जम्मू-कश्मीर: घाटी में हालात सामान्य, अधिकांश इलाकों में टेलीफोन सेवा बहाल

नई दिल्ली। आर्टिकल 370 और 35ए हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में भारी उथल-पुथल के बाद अब दैनिक जीवन पटरी पर लौटता नजर आ रहा है।

कश्मीर घाटी में हालात लगातार सामान्य होते जा रहे हैं। ऐसे में सरकार ने घाटी में टेलीफोन सेवाएं बहाल करने का फैसला किया है।

श्रीनगर के जिलाधिकारी शाहिद चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार रात से घाटी में अधिकांश टेलीफोन लाइन चालू कर दी गईं।

आपको बता दें कि इससे पहले प्रशासन ने जम्मू संभाग के पुंछ और किश्तवाड़ समेत 5 जिलों की टेलीकॉम सेवाएं शुरू कर दी गईं थी।

साल भर खुला रहेगा करतारपुर कॉरिडोर, बिना वीजा के यात्रा कर सकेंगे भारतीय श्रद्धालु

 

a1.png

जिलाधिकारी शाहिद चौधरी ने कहा कि कश्मीर में हालात सामान्य होता देख मोबाइल सेवाएं भी चालू की जा रही है।

चौधरी ने इस दौरान लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। इसके साथ उन्होंने जनता के धैर्य रखने के लिए धन्यवाद भी कहा।

आपको बता दें कि गृह मंत्रालय जम्मू-कश्मीर के हालातों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। सूत्रों की मानें तो गृह सचिव आगामी कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर का दौरा कर सकते हैं।

कॉल गर्ल लिख ट्रेन में लगा दिए एक्ट्रेस के पोस्टर, जब आने लगे फोन तो दर्ज कराई शिकायत

 

news

PoK में पाकिस्तान की बड़ी आतंकी साजिश का खुलासा, अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

आपको बता दें कि इससे तीन दिन पहले जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव (प्लानिंग, मॉनिटरिंग और डेवेलपमेंट) रोहित कंसल ने कहा था कि पिछले दिनों कश्मीर के 81 फीसदी पुलिस स्टेशन में प्रतिबंध नहीं था, जिसकी संख्या बढ़ाकर 92 कर दी गई थी

। इसके साथ ही जम्मू और लद्दाख में दिन में किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं रखा गया है।

 

a3.png

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.