धारा 370 हटने के बाद केंद्र सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों का जम्मू-कश्मीर दौरा आज

नई दिल्ली। आर्टिकल 370 हटाने के बाद केंद्र सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों का दल मंगलवार को जम्मू-कश्मीर दौरा है। अगल-अलग मंत्रालयों के मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों का दल राज्य प्रशासन के अधिकारियों के साथ प्रदेश के विकास, कारोबार, सुरक्षा, कानून व्यवस्था और रोजगार पर चर्चा करेंगे।
इसके अलावा कश्मीर मसले पर आज कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की आज बैठक होगी।
राष्ट्रपति कोविंद से मिले डोभाल
दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा में और ढील के आसार हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात कर घाटी की स्थिति को लेकर चर्चा की।
सबसे पहले डोभाल ने किया था घाटी का दौरा
डोभाल भी कर चुके हैं घाटी का दौरा ससे पहले धारा 370 हटने के बाद सबसे पहले 7 अगस्त को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने शोपियां का दौरा किया था। जम्मू-कश्मीर की स्थिति के आंकलन के लिए कुछ स्थानीय लोगों के साथ मुलाकात भी की थी।
उनकी इस यात्रा का एक वीडियो भी जारी हुआ था। वीडियो में वो कुछ स्थानीय लोगों के साथ शोपियां की बंद मार्केट में भोजन करते दिखे थे। उन्होंने लोगों को केंद्र के फैसलों के बारे में भी बताया और उन्हें आश्वासन दिया कि उनका कल्याण सरकार की प्रमुख चिंता है।
डोभाल के बार सेना प्रमुख बिपिन रावत ने भी कुछ दिन पहले श्रीनगर का दौरा किया था। इस मौके पर उन्होंने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
Post a Comment