Header Ads

2020 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए नॉमिनेट हुई Kia Seltos और Hyundai Venue

नई दिल्ली: हाल ही में भारत में लॉन्च हुई Kia Seltos और Hyundai Venue को 2020 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। 2019 फ्रैंकफर्ट मोटर शो में प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए दोनों उमीदवार कारों के नाम की घोषणा की गई।

किआ सेल्टॉस और हुंडई वेन्यू दोनों ने भारत में अपने वैश्विक अनावरण किए। जबकि सेल्टोस को 20 जून को प्रदर्शित किया गया था, वेन्यू का प्रीमियर 17 अप्रैल को हुआ था।

किआ सेल्टॉस को 22 अगस्त 2019 को भारत में लॉन्च किया गया है, किआ सैल्टॉस की कीमत 9.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) और 16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) है। हुंडई वेन्यू को भारत में 21 मई को पेश किया गया था और इसकी कीमत 6.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) और 11.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।

जानिए ऑटो शो में दिखाए जाने वाले कार के मॉडल प्रोडक्शन वर्जन से अलग क्यों होते हैं

किआ सेल्टोस दो वेरिएंट ट्रिम्स - टेक लाइन और जीटी लाइन में उपलब्ध है। टेक लाइन के पांच संस्करण हैं- HTE, HTK, HTK Plus, HTX और HTX प्लस, जबकि GT लाइन के तीन हैं - GTK, GTX और GTX प्लस। इस कार में 3 इंजन ऑप्शन मिलते हैं जो बीएस-6 नियमों के अनुरूप हैं जिसमें 1.5-लीटर पेट्रोल (115 पीएस और 144 एनएम का टॉर्क), 1.5-लीटर वीजीटी डीजल (115 पीएस और 250 एनएम का टॉर्क) और 1.4-लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल (140 पीएस और 242) टोक़ के एनएम)। सभी तीन इंजनों में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में 1.5-लीटर पेट्रोल में IVT, 1.5-लीटर VGT डीजल में 6-स्पीड AT और 1.4-लीटर टर्बो GDI पेट्रोल में 7-स्पीड DCT शामिल हैं।

वहीं हुंडई वेन्यू की बात करें तो इसमें 3 इंजन ऑप्शन मिलते हैं जिनमें सबसे शक्तिशाली नई 1.0-लीटर कप्पा टी-जीडीआई पेट्रोल मिल है जो 120 पीएस और 172 एनएम का टार्क पैदा करती है और इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उतारा गया है, जिसमें 7-स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन (डीसीटी) का विकल्प होता है। कॉम्पैक्ट एसयूवी में कंपनी के विश्वसनीय 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल और 1.4-लीटर डीजल मोटर्स भी मिलते हैं। पेट्रोल इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है और डीजल इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है।

महज 480 रुपये में आपकी कार बन जाएगी वाटरप्रूफ, आज ही करवाएं ये कोटिंग

Hyundai Venue

2020 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर (WCOTY) पुरस्कार के लिए कुल 31 वाहनों को नामित किया गया है। नीचे पूरी सूची है।

  • कैडिलैक CT4
  • डीएस डीएस 3 क्रॉसबैक / एटेंस
  • डीएस डीएस 7 क्रॉसबैक / एटेंस
  • फोर्ड एस्केप / कुगा
  • फोर्ड एक्सप्लोरर
  • हुंडई पलिसडे
  • हुंडई सोनाटा
  • हुंडई वेन्यू
  • किआ सेल्टोस
  • किआ आत्मा ईवी
  • किआ टेलुराइड
  • लैंड रोवर रेंज रोवर इवोक
  • मज़्दा सीएक्स -30
  • मज़्दा ३
  • मर्सिडीज AMG A35 / 45
  • मर्सिडीज AMG CLA35 / 45
  • मर्सिडीज-बेंज सीएलए
  • मर्सिडीज-बेंज GLB
  • मिनी कूपर एसई
  • ओपल / वॉक्सहॉल कोर्सा
  • प्यूज़ो 2008
  • प्यूज़ो 208
  • रेनॉल्ट कैप्टर
  • रेनॉल्ट क्लियो
  • रेनॉल्ट ज़ो आर 135
  • सीट तारको
  • स्कोडा कामिक
  • स्कोडा स्काला
  • ससंगयोंग कोरंडो
  • वोक्सवैगन गोल्फ
  • वोक्सवैगन टी-क्रॉस

यूरोपियन मार्केट के लिए सस्ते EV बनाएगी बनाएगी Reanult



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments

Powered by Blogger.